







बीकानेर abhayindia.com राज्य स्तरीय मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रही मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता में आज एजी क्लब जयपुर व यूनाइटेड क्लब अलवर के बीच मैच खेला गया।
संघर्षपूर्ण मैच में पहले हाफ में टीमों का स्कोर 1-1 ही रहा। मैच के 14 वें मिनट में यूनाइटेड क्लब अलवर के हार्दिक ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वहीं जवाबी हमले में एजी जयपुर के अजय सैनी ने 20वें मिनट में एक गोल विरोधी टीम किया। इससे दोनों टीमें 1-1की बराबरी पर आ गई।
शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन बराबरी पर रही। तब ट्राई ब्रेकर का निणर्य हुआ। इसमें यूनाइटेड क्लब अलवर ने एजी क्लब जयपुर को 5-4 से देकर हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यूनाइटेड क्लब अलवर के मृदुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया आज के मैच में राजेश चूरा, महेश व्यास, श्रीलाल भाटी, नवनीत धारीवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्लब के मुकेश व्यास, बृजमोहन ने बताया आज वरिष्ठ खिलाड़ी गोवर्धन व्यास, विजय कुमार जोशी का सम्मान किया गया।
सेमीफानइल मुकाबले कल…
आयोजन सचिव पवन ओझा अमित व्यास ने बताया कि कल सेमीफाइनल मैच के दो मुकाबले होंगे। दोनों मैच दूधिया रोशनी में होंगे। पहला सेमीफाइनल मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर व विजय जयपुर के बीच होगा, वहीं दूसरा मुकाबला मास्टर उदय फुटबॉल क्लब और यूनाइटेड क्लब अलवर के बीच होगा। पहला मैच शाम ७ बजे से होगा, दूसरा मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।



