Sunday, April 20, 2025
Hometrendingखेल : बीकानेर के दक्ष सिंह ने पॉवर लिफ्टिंग में जीते चार...

खेल : बीकानेर के दक्ष सिंह ने पॉवर लिफ्टिंग में जीते चार पदक, दो स्वर्ण, दो रजत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बीकानेर के दक्ष सिंह चौहान ने इस्तानबुल तुर्की में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग एवं बेच प्रेस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं। दक्ष सिंह ने विदेशी धरती पर विजय पताका फहराकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 24 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 30 दिसंबर तक चलेगी। दक्ष सिंह ने 93  केजी सब जूनियर भार वर्ग में भाग लिया। दक्ष ने स्क्वट एवं डेडलिफ्ट में कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीते और बेंच प्रेस में रजत पदक जीता।

दक्ष ने कजाकिस्तान के ओलिनीकोव योगर को हराकर स्केव्ट और डेडलिफ्ट में दो गोल्ड मेडल भारत के लिए जीते। विक्रम सिंह चौहान ने दक्ष सिंह के पदक जीतने की खुशी जताई। टाईगर जिम की सह-सचिव ममता चौहान ने बताया कि दक्ष सिंह के जनवरी में बीकानेर आने पर स्वागत किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular