जयपुर Abhayindia.com उत्तर-पश्चिम रेलवे अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों के बाद श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तीन विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।
एजेंसी न्यूज के अनुसार, उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनें उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर मंडलों से संचालित होंगी। जिनका संचालन व शैड्यूल शीघ्र जारी होगा।