Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingबीकानेर में करवा चौथ माता के मंदिर में हुई विशेष पूजा व...

बीकानेर में करवा चौथ माता के मंदिर में हुई विशेष पूजा व हवन, महिलाओं ने मांगी मन्‍नत

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गोगागेट स्थित मां करवा चौथ माता का भव्य मंदिर बहुत ही प्राचीन है जिसमें भगवान गणेश जी के साथ मां करवा चौथ की विराजित है। यह मंदिर बीकानेर का एकमात्र मंदिर है। इस मंदिर में साल की हर चौथ को पूजन व विशेष हवन इत्यादि भी किए जाते हैं।

पुजारी राजेश भादाणी ने बताया कि करवा चौथ के दिन प्रातःकाल मां करवा चौथ माता का अभिषेक किया गया। इसके साथ उनका श्रृंगार किया गया। मान्‍यता है कि यहां 16 दिन तक चूरमे की पांडोली का भोग लगाने पर मां करवा चौथ माता मनोकामना पूर्ण करती है। प्रातः काल से ही मंदिर में महिलाओं का आना-जाना लगा रहा। महिलाओं ने मां करवा चौथ की पूजा की और अपने सुहाग के लिए मनोकामना मांगी।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!