Saturday, December 28, 2024
Hometrendingडाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का विशेष अभियान शुरू,...

डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का विशेष अभियान शुरू, मिलेगा आकर्षक ब्‍याज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर डाक मण्डल में बीकानेर के समस्त ग्रामीण एवं शहरी डाकघरों में 9 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक 0 से 10 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्जवल एवं सुरक्षित भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। आपको बता दें कि नेशनल लेवल की फिलेटली प्रदर्शनी अमृतपेक्स – 2023 का आयोजन प्रगति मैदान नई दिल्ली में 11 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसके तहत 10 फरवरी 2023 को अति विशिष्ठ कार्यक्रम में सभी डाकघरों में ज्यादा से ज्यादा सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जायेंगे।

डाकघर बीकानेर के अधीक्षक सीताराम खत्री ने बताया कि सुकन्या समद्धि योजना का खाता बालिका के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु तक न्यूनतम राशि रुपये 250 से किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं का खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक के पत्ते और पहचान का प्रमाण पत्र और अभिभावक की 2 फोटो की आवश्यकता होती है। इस खाते में एक वित्‍तीय वर्ष में अधिकतम राशि 1.50 लाख तक का निवेश किया जा सकता है जो कि आयकर की धारा 80 (ब) के अन्तर्गत छूट योग्य होती है।

वर्तमान में सुकन्या योजना के खाते पर 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से आकर्षक ब्याज प्रदान किया जा रहा है। अधीक्षक खत्री ने बताया कि डाक विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार की बालिका का सुकन्या खाता खोला जाए। बीकानेर में डाक विभाग की ओर से सुकन्या योजना के खाते खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा एवं भामाशाहों, सामाजिक संस्थानों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular