बीकानेर Abhayindia.com नशे के दुष्परिणामों के खिलाफ “आपरेशन स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स” स्कूल कालेज एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकार भूरमल सोनी, प्रणाम सोनी ने नशामुक्ति सन्देश लिखे चित्र सहित पोस्टर वाटर कलर से पेंटिंग कर तैयार किये हैं पोस्टरों में शराब, तम्बाकू, गुटखा, धूम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया है। जिनका अवलोकन आज पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने करते हुए कहा कि नशामुक्ति जागरूकता अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकारों की भूमिका अहम है वे आगे आये और आमजन को जागरूक करने में अपना योगदान दें।
पोस्टर्स में शराब, तम्बाकू, गुटखा धूम्रपान आदि विषयों पर चित्रों व स्लोगन अंकित किया गया है। आपरेशन स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स के अनुसार जुलाई से स्कूल कालेज खुलने पर अभियान चलाकर विद्यार्थियों को पोस्टरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों व हानियों की जानकारी दी जाएगी। कम उम्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर नशे के खिलाफ सन्देश दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कलाकार भूरमल सोनी प्रणाम सोनी द्वारा वाटर कलर से तैयार किए गए पोस्टर्स की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जिला स्तरीय नशामुक्ति जागरूकता अभियान में आपको शामिल किया जायेगा।