Monday, November 25, 2024
Hometrendingराजस्थान के इन 25 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मिलेगी यह चाय,...

राजस्थान के इन 25 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मिलेगी यह चाय, बीकानेर….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ सहित राज्य के 25 रेलवे स्टेशनों पर यात्री रेलयात्रा के दौरान कुल्हड़ में गरमा-गरम चाय की चुस्कियों का आनंद उठाते नजर आएंगे। वाराणसी और रायबरेली रेलवे स्टेशन के बाद अब राजस्थान के 25 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय मिलेगी, इन स्टेशनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है।

इन 25 स्टेशनों में बीकानेर, सिरसा, भिवानी, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, चुरू, सूरतगढ़, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, नागपुर, जैसलमेर, भगत की कोठी, लूणी, जयपुर, झुंझुनू, दौसा, गांधीनगर, दुर्गापुर, सीकर, अजमेर, उदयपुर, सिरोही रोड और आबू रोड शामिल हैं।

एक दिसंबर से बदलने वाले है कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

मंत्री नितिन गडकरी के अनुरोध पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 9 सितंबर को देशभर के जोनल रेलवे के सभी प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों और आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।

राजस्‍थान : गहलोत के इस बयान ने सीएम पद को लेकर छेड़ दी एक नई चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular