Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : ओवरलोड पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग बनाएगा चौकियां

बीकानेर : ओवरलोड पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग बनाएगा चौकियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में बजरी और जिप्मस समेत ट्रकों ओवरलोड नियंत्रण के लिये अब परिवहन विभाग की ओर से चौकियां स्थापित की जाएंगी। यह चौकियां उन राजमार्गो पर स्थापित की जायेगी जहां से बजरी-जिप्मम से ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। खास बात यह है कि कुछ अंतराल के बाद इन चौकियों पर तैनात स्टाफ की बदली की जाएगी।

जानकारी में रहे कि बीकानेर समेत प्रदेशभर में बड़ी मात्रा में वाहनों में ओवरलोडिंग हो रही है। इससे सड़क दुर्घटनाओं के साथ ही सड़कों को भी हानि पहुंच रही है। इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने ओवरलोड पर प्रभारी नियंत्रण के लिए इस संबंध में प्रदेश के सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारीजिला परिवहन अधिकारी और इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। हाल ही जारी इन निर्देशों में कहा गया है कि सभी अधिकारी स्वयं की निरंतर देखरेख में इन चौकियों पर कार्रवाई को लेकर नजर रखेंगे। यह चौकियां फिलहाल अस्थायी रूप से काम करेंगी और इनका प्रभारी अधिकारी परिवहन निरीक्षक को बनाया जाएगा।

राजस्थान के इन 25 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मिलेगी यह चाय, बीकानेर….

खास बात यह है कि जिन वाहनों में ओवरलोड होगाउन वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही उन वाहन बॉडी निर्माताओं पर भी कार्रवाई की जा सकती हैजिन्होंने वाहन को ओवरलोड ढोने के लिए सक्षम बॉडी का निर्माण किया। परिवहन विभाग चालू वित्तीय वर्ष के आय के लक्ष्यों में काफी पिछड़ा हुआ है। ऐसे में ओवरलोड पर सख्ती कर आय के लक्ष्यों को अर्जित करने की मशक्कत की जा रही है।

एक दिसंबर से बदलने वाले है कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

राजस्‍थान : गहलोत के इस बयान ने सीएम पद को लेकर छेड़ दी एक नई चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular