Thursday, May 2, 2024
Hometrendingसोनिया की राजस्‍थान में पहली जनसभा, मोदी पर लगाया आरोप, कहा- पूरे...

सोनिया की राजस्‍थान में पहली जनसभा, मोदी पर लगाया आरोप, कहा- पूरे तंत्र में बैठा रहे हैं डर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज राजधानी जयपुर में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। सोनिया गांधी ने कहा कि ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं है। हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है। देश से ऊपर कोई नहीं होता, लेकिन मोदी खुद को महान मानते हैं। पूरे तंत्र में डर बैठा रहे हैं। यह तानाशाही है।

उन्‍होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई। आज बढ़ती कीमतों से माताओं-बहनों को रसोई चलाने में मुश्किलें हो रही हैं। इसलिए यह समय हताशा से भरा हुआ है, लेकिन जान लीजिए हताशा के साथ उम्मीद का भी जन्म होता है। मुझे पूरा यकीन है कांग्रेस के हमारे साथी न्याय के दीपक को सीने की आग से जलाएंगे और हजारों की आंधियों से संभाल आगे बढ़ेंगे।

उन्‍होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल होने की धमकी दी गई है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है। पिछले 10 साल में इस सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे।

सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एयरपोर्ट, आईआईटी और एम्स कांग्रेस लाई और पीएम मोदी कहते हैं देश का विकास हो रहा है। मैं देश के विकास के लिए काम कर रहा हूं। खड़गे ने कहा कि हम कभी झूठ बोलने वालों में नहीं है। जैसा मोदी झूठ बोलते हैं। हर जगह कुछ न कुछ नया झूठ बोलकर आते हैं। उन्होंने कितनी गारंटी हमसे पहले दी है। मोदी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular