







जयपुर Abhayindia.com संजीवनी क्रेडिट को–ऑपरेटिव सोसायटी मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी अशोक राठौड़ के अनुसार, संजीवनी क्रेडिट को–ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा निवेशकों की जमा राशि के गबन के प्रकरण में बाड़मेर निवासी जसवन्त सिंह और सालावास जोधपुर निवासी गिरधर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
आपको बता दें कि संजीवनी क्रेडिट को–ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा राजस्थान एवं गुजरात में 237- शाखाएं खोलकर करीब 2 लाख निवेशकों द्वारा निर्देशित हजारों करोड़ रुपए की जमा राशि का गबन किया गया। इस सम्बन्ध में स्पेशल आपरेशन ग्रुप की ओर से थाना एसओजी में पंजीबद्ध कर सोसायटी के संचालक विक्रम सिंह सहित 11 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जांच पाया गया कि संजीवनी क्रेडिट को–ऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रखकर दस्तावेजी कूटरचना कर शाखाएं खोलकर तथा संचालक के परिजनों, मित्रों व कर्मचारियों के नाम स्वीकृत होना दर्शित करते हुए निवेशकों की जमा राशि को धोखाधड़ी करते हुए विधि विरुद्ध अन्य शैल कम्पनियों, रियल एस्टेट तथा विदेशों में निवेश किया गया। फोरेंसिक ऑडिट एवं अनुसंधान से पाया गया कि सोसायटी के संचालकों द्वारा आपराधिक साठ–गांठ करते हुए फर्जी ऋण दिखाकर कर निवेशकों की जमा राशि से गिरधर सिंह और जसवंत सिंह के खातों में करोड़ों रुपए नकद जमा किए गए। आरोपी जसंवत और गिरधर द्वारा निवेशकों की राशि से शैल कम्पनियों के शेयर भी खरीदे गए।





