जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। सूबे में सरकार बदलते ही अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों का दौर शुरू हो चुका है। अब तक आईपीएस और आईएएस की सूची जारी हुई है। सूत्रों की मानें तो 25 दिसम्बर तक बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले हो सकते हैं। कई जगह कलक्टर–एसपी बदले जा चुके हैं, अब एडीएम और एसडीएम बदले जा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में 26 दिसंबर से 22 फरवरी तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। ऐसे में जिलों में कलक्टर, एडीएम और एसडीएम से लेकर बीएलओ तक तबादले नहीं हो सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शपथ लेने के बाद से अब तक 40 आईएएस और 17 आईपीएस के अलावा कुछ आरएएस के तबादले हो चुके हैं। अब भी कई जिलों में कलक्टर पुराने ही जमे हैं।
इधर, मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही अफसरों के तबादले होने से विधायकों में हलचल सी मची हुई है। मंत्री की दौड़ में शामिल विधायकों में चर्चा है कि अफसरों से पटरी बैठे या नहीं, नए बनने वाले मंत्रियों को इन उच्चाधिकारियों के साथ ही काम करना होगा। ये विधायक दबी जुबान में यह भी कहने से नहीं चूकते कि वसुंधरा सरकार में कई मंत्रियों का अपने विभागों के सचिव से तालमेल नहीं बैठा, इसलिए कामकाज प्रभावित हुए। इसका खामियाजा भी आखिरकार उन्हें भुगतना पड़ा।
गायकी के फनकार रतनदीप बिस्सा के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा 23 को