बीकानेर abhayindia.com पूर्व विधायक स्वर्गीय रामरतन कोचर की 38वीं पुण्यतिथि 15 मार्च को रामरतन कोचर सर्किल पर सद्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिये गहलोत सरकार के तीन मंत्री रविवार को बीकानेर आयेंगे।
स्व. रामरतन कोचर स्मारक समिति की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल, विशिष्ट अतिथि ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला होंगे तथा अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे।
बीकानेर : लॉटरी के बाद अब शुरू हुआ शराब के कारोबार में साझेदारी का “खेल”
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में भंवरलाल सामोर होंगे। पुरस्कार समिति के जानकी नारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार में भवानीशंकर व्यास विनोद को 21 हजार का नगद राशि के साथ श्रीफल, शॉल ओढाया जायेगा तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
बीकानेर में नारी शक्ति बेचेंगी शराब, लॉटरी में आंवटित हुई आठ दुकानें
समिति के डॉक्टर धर्मचंद जैन ने बताया कि सद्भावना दिवस पर दो विशेषयोग्यजन को ट्राईसाइकिल, 7 महिलाओं को सिलाई मशीन तथा 32 छात्र-छात्राओं को विद्यालय पोशाक प्रदान की जाएगी। समिति के संतोष जैन ने बताया कि समारोह रविवार को प्रात: 9.30 रामरतन कोचर सर्किल नोखा रोड भगवान महावीर मार्ग पर आयोजित किया जायेगा।