बीकानेर abhayindia.com बीकानेर रेंज के डीआईजी जोस मोहन के आव्हान पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने तमाम थाना प्रभारियों को जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है। दीपावली पर बड़े पैमाने वाले जुए पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ये निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की पालना में पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जुएबाजों और सट्टेबाजों के ठिकानों की टोह लेकर दबिश दी जा रही है, मुखबिर तंत्र भी मजबूत कर दिया गया है।
कार्यवाही के लिये थानों में विशेष टीमों का गठन किया गया है। सर्वाधिक कार्यवाहियां नया शहर थाना इलाके में हुई है, जहां पिछले तीन दिनों के अंतराल में दो दर्जन से ज्यादा जुआरियों और सटोरियों को थाने की हवा खिलाई जा चुकी है। पुलिस कार्यवाही के भय से रामपुरा और सर्वोदय बस्ती में चलने वाले जुएबाजी के ठिकानें भी बंद हो गये है। ऑनलाइन जुआघर चलाने वालों ने भी अपने ठिकाने बदल लिये है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर क्राइम : दिनदहाड़े हुई दो वारदातें, अभय कमांड के कैमरों की ऐसी खुली पोल…
उधर, गंगाशहर पुलिस ने भी इलाके में जुआबाजों के ठिकानों पर निगरानी बढा दी है। कोतवाली पुलिस भी जुआरियों के ठिकानों की टोह लेती घूम रही है। कोटगेट पुलिस जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियां कर पहले ही सख्ती दिखा चुकी है। जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत नया शहर पुलिस ने बुधवार की रात गजनेर रोड, पंडित धर्मकांटा, रामपुरा बस्ती, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, पूगल रोड समेत अनेक जगहों पर दबिश देकर जुआरियों और सटोरियों की धरपकड़ की।