Tuesday, April 8, 2025
Hometrending...इसलिए बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे आधा दर्जन जेलों के सैकड़ों...

…इसलिए बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे आधा दर्जन जेलों के सैकड़ों बंदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com जेलों में बंद बंदियों पर भी कोरोना वायरस असर डाल रहा है। हालांकि अभी तक सलाखों के पीछे से कोई भी बंद वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए जेल मुख्यालय के निर्देश पर करीब आधा दर्जन जेलों के 270 बंदियों को बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार फलौदी, नागौर, हनुमानगढ, राजगढ और रतनगढ की जेलों में भीड़ कम करने के लिये इन जेलों के 270 बंदियों को बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लगाई गई मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए क्षमता से ज्यादा बंदियों वाली जेलों के बंदिया को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

बीकानेर कोरोना अपडेट : सीएम की वीसी, कलक्‍टर-एसपी ने आमजन से ऐसे की समझाइश…

उन्होंने बताया कि शिफ्ट हो रहे नये बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के साथ ऐहतियात के तौर पर उन्हें अलग वार्डो में रखा जा रहा है। इसके अलावा सामान्य बीमारियों और संक्रमण से पीडित बंदियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और बीकानेर जेल में अलग से आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। जेल के चिकित्सकों की टीम बंदियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। कारागार विभाग की ओर से जेलों में सफाई और सुरक्षा के लिए करीब दो महीने पहले ही नई एडवाइजरी जारी की गई हैं। जहां पहले महीने में एक बार सफाई होती थी वहां पर अब हर सप्ताह पूरी जेलों को फिनाइल से धुलाई कराई जा रही हैं। हर दिन फिनाइल का प्रयोग हो रहा है। जेल में आने वाले और बाहर जाने वाले बंदियों और स्टाफ के लिए भी तीन स्टेप में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा करना जरुरी है।

कोरोना को हराने के लिए सूरज टाकीज प्रबंधन ने कलक्‍टर के समक्ष रखी ये पेशकश…

बीकानेर : आरएएस अधिकारी की कोठी के किचन में आग, ऐसे पाया काबू…

कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular