








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगलानगर सहित आसपास के कई क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायतों के बावजूद जलदाय विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इस बीच कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इसी कॉलेज में निरीक्षण के दौरान ऐसे कई पॉइंट देखे जहां गंदे नाले में से पेयजल लाइन गुजर रही है।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे के साथ पैदल घूमकर निरीक्षण कर रहे कलक्टर गौतम ने मुख्य सड़क से कॉलोनी के अंदर जाने वाली सड़क पर एक नाला पूरी तरह टूटा हुआ नजर आया। नाले के ऊपर से सड़क के दोनों ओर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पानी की मुख्य लाइन चल रही थी। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि जलदाय विभाग के अभियंताओं से संपर्क कर उन्हें पाबंद किया जाए कि नाले के आस पास से किसी भी स्थिति में पानी की लाइन नहीं जानी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो जाता है और पानी की आपूर्ति में गंदगी भी लोगों के घरों तक पहुंच जाती है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि नाले का निर्माण करवा कर शीघ्र रास्ता प्रारंभ किया जाए।
बीकानेर : मूंगफली की सरकारी खरीद में आ रही भ्रष्टाचार की बू…!





