







जयपुर Abhayindia.com पहाड़ों हो रही बर्फबारी के चलते राजस्थान के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर तेज हो गया है। मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित सीकर, माउंटआबू सहित अन्य जगहों पर कोहरे के साथ ही कंपाने वाली ठंड से जनजीवन काफी प्रभावित रहा।
इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और सर्दी में बढ़ोतरी होगी। सर्दी के तेवर करीब एक सप्ताह बाद ही ढीले पड़ सकेंगे। मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जैसलमेर, झुंझुनू, सीकर, अलवर सहित अन्य जगहों पर शीतलहर और घना कोहरा छाने के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर में कोविड-19 टीकाकरण के उद्घाटन सत्र
बीकानेर Abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण के उद्घाटन सत्र में जाने-माने चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन पर भरोसा जताने के परिणामस्वरूप अगले ही सत्र यानी कि सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान में जबरदस्त उछाल देखा गया। 93.6% उपलब्धि के साथ बीकानेर राज्य में दूसरे स्थान पर रहा।
सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सीनियर डॉक्टर्स के वैक्सीनेशन का संदेश समस्त स्टाफ तक पहुंचाया गया परिणामस्वरूप जिन्हें भी वैक्सीन को लेकर आशंकाएं थी वह दूर हो गई और जिले के 5 बूथों पर 500 के लक्ष्य के विरुद्ध 468 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविशील्ड वैक्सीन को अपनाया। इनमें 262 पुरुष व 206 महिलाएं शामिल रही। जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 48 वायल उपयोग में ली गई। मंगलवार को भी जिले के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।



