Thursday, January 16, 2025
Hometrendingएसकेआरयू : 16वां दीक्षांत समारोह 9 को, वीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

एसकेआरयू : 16वां दीक्षांत समारोह 9 को, वीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरयू) का सोलहवां दीक्षांत समारोह 9 अगस्त को आयोजित होगा। समारोह में स्नातक की 678स्नातकोत्तर की 18 तथा विद्या वाचस्पति की 5 सहित कुल 701 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। एसकेआरयू

कुलपति प्रो. विष्‍णु शर्मा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। इसे ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें और समय रहते समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें। दीक्षांत समारोह में वितरित की जा रही उपाधियां त्रुटिरहित होंइसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि वितरित की जाने वाली उपाधियों तथा मैडल की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

प्रो. शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उपाधियां और पदक प्राप्त करने के लिए पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन नामांकन 31 जुलाई तक करना होगा। उन्होंने दीक्षांत समारोह में प्रवेशनिकासीबैठकपेयजलमंच के अलावा विश्वविद्यालय परिसर में साफ-सफाईसजावटरोशनी तथा ध्वजारोहण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए निर्धारित पोशाक की सूचनाविद्या परिषद तथा प्रबंध मंडल के सदस्यों को दे दी जाए।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए आवश्यकता के अनुसार कमेटियां गठित की जाएं तथा इन कमेटियों के प्रभारी उन्हें आवंटित कार्यों की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह में वितरित की जाने वाली उपाधियों तथा पदकों के अनुमोदन के लिए विश्वविद्यालय विद्या परिषद एवं प्रबंध मंडल की बैठक 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसी दिन फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया जाएगा।

इस दौरान कुलसचिव प्रो. राजेश शर्माप्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्माकृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंहकृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान निदेशक प्रो. एन. के. शर्माभू-सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशालय के निदेशक प्रो. सुभाष चंद्रमानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक डॉ. आर. एस. यादवछात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंहअनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदाराअधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा डॉ. विमला डुकवालपरीक्षा नियंत्रक प्रो. ए. के. शर्माइंजी. ए. के. गौड़ सहित अन्य डीन-डायरेक्टर मौजूद रहे। 

जलदाय विभाग में पावर गेम : मंत्री कल्‍ला ने कहा- कुछ अफसर सुधर गए हैं, कुछ की जांच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular