







बीकानेर Abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 10 और 11 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर का वर्चुअल किसान मेला आयोजित किया जाएगा।
यह राजस्थान का पहला वर्चुअल किसान मेला होगा। इसको लेकर बुधवार के कुलपति प्रो.आरपी सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में बैठे किसानों को कृषि विशेषज्ञों का मार्गदर्शन एवं नई तकनीकों की जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय की ओर से यह पहल की गई है।
इसके लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने सभी कमेटियों के प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप तैयारी के निर्देश दिए। इस दौरान विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे, विश्वविद्यालय की ओर से कई तरह की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। विश्वविद्यालय के अलावा आइसीएआर संस्थानों, राजुवास एवं कृषि व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों की होंगी। सभी प्रदर्शनियां वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होंगी। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को मेले से जोडऩे के निर्देश दिए।
ई-स्मारिका होगी प्रकाशित..
कुलपति ने बताया कि मेले के दौरान ई-स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भी लाइव किया जाएगा। उन्होंने संयोजन, किसान गोष्ठी, तकनीकी, विश्वविद्यालय प्रदर्शनी, निमंत्रण, कृषक सहभागिता सहित विभिन्न समितियों के कार्यों की समीक्षा की।



