







बीकानेर abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने गुरुवार को कृषि महाविद्यालय में स्नातक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कुलपति ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएं, बिना मास्क कोई भी विद्यार्थी प्रवेश नहीं करे, यह सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्केनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध हों एवं विद्यार्थियों के बीच आवश्यक दूरी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान राज्य सरकार के सभी निर्देशों की पूर्ण पालना हो एवं किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ. आई. पी. सिंह मौजूद रहे।



