बीकानेर abhayindia.com शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के होनहारों ने आरबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में सफलता का परचम फहरा दिया है। संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक मनोज बजाज ने बताया संस्थान के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बताया कि संस्थान की मोनिका गहलोत ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मोनिका के पिता लोकेश गहलोत टीचर व माता कान्ता देवी गृहिणी है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय सिंथेसिस के गुरूजनों, माता-पिता व ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
निदेशक बजाजा ने बताया कि अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालो में कीर्ति चौहान ने 95.8, कनिका मिढा ने 94.6 और सीमा चारण ने 94.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 22 विद्यार्थियों ने 85-90 प्रतिशत, 25 विद्यार्थियों ने 80-85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
जेईई मेन 2019 में सिंथेसिस के होनहारों ने एक बार फिर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, 50 से ज्यादा
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा : सिंथेसिस की गुंजन, अनुष्का का चयन