बीकानेर abhayindia.com गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क में धनतेरस एवं पंच दिवसीय दीपोत्सव के अवसर पर भारत का नक्शा बनाकर सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश शहर के युवाओं द्वारा रंगोली एवं दीपदान कर दिया गया।
सूरसागर में दीपदान को लेकर लोगों में उत्साह, ये संस्थाएं भी होंगी शामिल…
इस मौके पर योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि पंचपर्व के इस अवसर पर जब संपूर्ण विश्व भारत को सम्मान की नजरों से देख रहा है, तब हमें इस देश को स्वच्छता के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक से भी मुक्त करना होगा, तभी भारत विश्व गुरू बनेगा एवं आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेंगी। इस मौके पर डॉ. अमित पुरोहित ने शहरवासियों से अपील की इस दिवाली को इको फ्रेंडली तथा स्वदेशी दीपक जलाकर मनाई जाए। इसके साथ ही युवाओं द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने एवं चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया गया।
खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर दिया ये बड़ा बयान…
यशस्विनी शर्मा एवं दीपशिखा शर्मा ने रंगों से रंगोली बनाने के साथ कहा कि इस बार हम किसी भी दुकान से वह वस्तु नहीं खरीदें जो प्लास्टिक में पेक हो। इस मौके पर रविप्रकाश शर्मा, आशीष शर्मा, गोविंद ओझा उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, केन्द्र भी हटाए…