Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेररेत से कमा रहे 'चांदी', हाइवे पर देख सकते हैं सबूत

रेत से कमा रहे ‘चांदी’, हाइवे पर देख सकते हैं सबूत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में बालू रेत से ‘चांदी’ कमाने का काम जोरों से चल रहा है। इसका सबूत हाइवे पर आप देख सकते हैं। पूगल रोड पर बजरंग धोरे के पास पिछले काफी समय से बालू रेत के धोरों को पाटा जा रहा है। यह रेत शहर भर में विभिन्न जगहों पर बेची जा रही है।

अवैध रूप से चल रहे इस खनन के खेल को रोकने के लिए संबंधित विभागों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। धोरों को ध्वस्त करके निकाली जा रही रेत घरों, भवनों की नीवें भरने में काम में ली जाती है। इसकी भारी डिमांड होने के कारण खनन का काम भी लगभग चौबीसों घंटे चलता है। ट्रक और ट्रेक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से निकलने वाली रेत रास्ते में हाइवे पर भी गिरती है। पूगल रोड स्थित ओवरब्रिज इसी रेत से दोनों ओर अटा हुआ है। ब्रिज पर बिखरी यह रेत हादसों का कारण भी बन रही है। इसके सटते ही करणी औद्योगिक क्षेत्र हैं। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि अवैध रूप से रेत से भरे वाहनों की रेलमपेल इस रोड पर दिनभर लगी रहती है। सड़क पर रेत बड़ी मात्रा में पसरी होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े वाहन फिसल जाते हैं, जिससे हादसे हो रहे है। इसके बावजूद संबंधित विभाग न तो अवैध खनन रुकवा रहा है और न ही हाइवे पर नियमित रूप से सफाई हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular