







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) का कार्यालय बीकानेर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ शहरवासियों का आक्रोश अब जन आंदोलन का रूप लेने लगा है। भाजपा नेता राजकुमार किराड़ू के नेतृत्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में बीकानेर की जनभावनाएं मुखरता से सामने आई।
बीकानेर शहर की 34 प्रमुख जगहों पर हस्ताक्षर अभियान के पॉइंट लगाए गए, जहां हजारों की संख्या में आमजन, व्यापारी, महिलाएं, बुज़ुर्ग और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि बीकानेरवासियों के दिल की आवाज़ है।
भाजपा नेता राजकुमार किराड़ू ने बताया कि यह मुद्दा केवल स्थानांतरण का नहीं है, बल्कि आम जनता की सुविधा, सम्मान और अधिकारों से जुड़ा है। बीकानेर की जनता से उनका अपना संस्थान छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण का कार्यालय शहर से इतनी दूर बनाए जाने पर लोगों को भारी असुविधा होगी।खासकर उन बुज़ुर्गों और महिलाओं को, जिन्हें बार-बार आने-जाने की आवश्यकता होती है।
इस अभियान के माध्यम से बीकानेर की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रशासन के तानाशाही फैसलों के आगे नहीं झुकेंगे और अपनी आवाज़ लोकतांत्रिक तरीके से बुलंद करेंगे।



