Thursday, May 29, 2025
Hometrendingबीकानेर के सिद्धार्थ कुलरिया ने मुम्बई में जीता आईएफपी 50 ऑवर फोटोग्राफी...

बीकानेर के सिद्धार्थ कुलरिया ने मुम्बई में जीता आईएफपी 50 ऑवर फोटोग्राफी का अवार्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गत दिनों मुम्बई में फोटोग्राफी की प्रतिष्ठित संस्था आईएफपी वर्ल्ड की ओर से 21 व 22 अक्टूबर को आयोजित हुए आईएफपी सीजन 13 में 50 ऑवर फोटोग्राफी चैलेन्ज के अवार्ड समारोह में बीकानेर के युवा फोटोग्राफर सिद्धार्थ कुलरिया को पहला स्थान के साथ प्लेटिनम अवॉर्ड मिला।

सिद्धार्थ के पिता श्याम कुलरिया ने बताया कि इस फोटोग्राफी चेलेंज में 11 देशों के 5000 से ज्यादा नामी फोटोग्राफर्स ने भाग लिया था। अवॉर्ड समारोह के फाइनल में 30 फोटोग्राफर नॉमिनेट हुए जिसमे राजस्थान से सिद्धार्थ एकमात्र नॉमिनेट होने वाले फोटोग्राफर थे। मुम्बई के महबूब स्टूडियो में 2 दिन चले समारोह में बॉलीवुड के की सितारों के बीच सिद्धार्थ को यह अवॉर्ड देश के बड़े फोटोग्राफर हरप्रीत बछर और तरीन चौहान ने प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular