Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingबीकानेर में मंत्री कल्‍ला के लिए चुनौती बने किराड़ू की मान मनौव्‍वल...

बीकानेर में मंत्री कल्‍ला के लिए चुनौती बने किराड़ू की मान मनौव्‍वल शुरू, दिल्‍ली से आए…

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकी दास कल्‍ला के लिए इस बार चुनौती बने कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू की मान मनौव्‍वल शुरू हो गई है। दिल्‍ली से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक वरिष्‍ठ पदाधिकारी आज बीकानेर पहुंचे। खबर है कि यह पदाधिकारी स्‍थानीय कुछ नेताओं के साथ आज सुबह जस्‍सूसर गेट के बाहर स्थित राजकुमार किराड़ू के निवास पर पहुंचे। इन नेताओं के बीच आपस में क्‍या बात हुई इसकी तो हालांकि कोई पुष्टि नहीं हुई लेकिन कयास यही लगाया जा रहा है कि किराड़ू को मनाने की कोशिशें खूब हुई।

यह भी पता चला है कि एआईसीसी के पदाधिकारी को भी किराड़ू ने अपने निर्णय पर अड़े रहने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगातार दसवीं बार डॉ. कल्‍ला का टिकट रिपीट करने के बाद से राजकुमार किराड़ू पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। आज शाम छह बजे वे गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में अपने समर्थकों के साथ बैठक भी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में वे अपने समर्थकों से सलाह मशविरा कर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू ने हालांकि पिछले चुनाव में भी डॉ. कल्‍ला के टिकट का विरोध किया था। लेकिन, बाद में स्‍वयं डॉ. कल्‍ला सहित पार्टी के अन्‍य नेताओं की ओर से किए गए मान मनौव्‍वल के बाद वे राजी हो गए थे। इसके बाद उन्‍होंने कल्‍ला के समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार भी किया था। अबकी बार कल्‍ला को टिकट पुन: देने पर किराड़ू और उनके समर्थक खासे नाराज हैं। इसी के चलते उन्‍होंने राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्‍ठ के राष्‍ट्रीय महासचिव और विप्र कल्‍याण बोर्ड के सदस्‍य पद से इस्‍तीफे भी दे दिए हैं।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!