बीकानेर abhayindia.com बैंकॉक थाईलैंड में दिनांक 19 से 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पैरा एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। जिसमें बीकानेर के श्यामसुंदर स्वामी कंपाउंड इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 18 अक्टूबर को भारतीय तीरंदाजी टीम बैंकॉक के लिए रवाना होगी।
तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर के साथ कंपाउंड में हरमनजोत सिंह व कुलदिप शर्मा है वही महिला वर्ग में जम्मू कि ज्योति बालेन, महाराष्ट्र कि मिताली गायकवाड़ है साथी टीम में रिकर्व के लिए विवेक चिकारा, हरविंद्र सिंह व राजेश चुने गए हैं गौरतलब है कि श्याम सुंदर पिछले नीदरलैंड में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में नवी रैंक पर है कर भारत को ओलंपिक का कोटा दिलवा चुके हैं।