








बीकानेर abhayindia.com राजकीय महाविद्यालय श्रीकरनपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय की बी.ए. पार्ट द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता कंवर मोहिल ने 78 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। श्वेता का चयन दिसम्बर माह में कानपुर में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय महिला जूडो के लिए हुआ है।
प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने इस उपलब्धि पर श्वेता को बधाई देते हुए उसे उच्चतम प्रदर्शन करते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा डॉ. श्यामा पुरोहित ने बताया की इससे पहले कॉलेज की छात्रा रिद्धम पटवा का भी अंतर विश्वविद्यालय महिला तैराकी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीएम गहलोत के बयान के बाद सुलग रहा सवाल- डूडी को किसने भड़काया?
पान-मसाला और गुटखों की खरीद-फरोख्त का अब ऐसे बनेगा सिस्टम…!
Good News : केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा, अब राजस्थान में भी…





