Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरडिजाइनर जीवन कालिया ने छात्राओं को सिखाये फैशन, ड्रैस डिजाइनिंग के गुर

डिजाइनर जीवन कालिया ने छात्राओं को सिखाये फैशन, ड्रैस डिजाइनिंग के गुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  स्थानीय फैशन डिजाइनिंग संस्थान “आई. एन. आई. एफ. डी. गुरुकुल बीकानेर” को अब “बीकानेर गुरुकुलम फैशन” एन इनिशिएटिव बाय आईं एन आई एफ डी” के नाम से जाना जायेगा। संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि हमारे संस्थान के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय द्वारा अपने नाम में परिवर्तन किया गया है तथा पूरे देश में चल रहे सभी केंद्रों को नये नाम से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के दृष्टिगत आज  फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता व डिजाइनर जीवन कालिया के द्वारा परिवर्तित नाम का लोकार्पण किया गया।

रेशु माथुर के अनुसार जीवन कालिया इस से पहले माह फरवरी में बीकानेर आये थे।  तब उनके एक दिवसीय वर्कशॉप के बहुत अच्छे परिणाम रहे थे। हमारे वर्तमान छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त सीखने को मिल सके। इसी सोच के साथ हमारे संस्थान द्वारा इस बार उन्हें तीन दिन के लिए आमंत्रित किया गया। इस बार संपन्न हुए  वर्कशॉप में प्रत्येक सत्र अलग-अलग विषय पर केन्द्रित था। जिनमें फैशन और ड्रैस डिजाइनिंग के क्षेत्र में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड के साथ साथ ट्रेडिशनल डिजाइनिंग का भी विशिष्ट प्रशिक्षण जीवन कालिया के द्वारा दिया गया। जिस में उन्हें कार्य की परिकल्पना से लेकर ड्राइंग, कलर स्कीम, कटिंग, सिलाई और डिस्प्ले तक सबकुछ सिखाया और प्रैक्टिकली कराया गया।

सीएम गहलोत के बयान के बाद सुलग रहा सवाल- डूडी को किसने भड़काया?

पान-मसाला और गुटखों की खरीद-फरोख्त का अब ऐसे बनेगा सिस्टम…!

संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. रवि माथुर ने बताया कि वर्कशॉप में सम्मिलित होने के लि्ए संस्थान की छात्राओं के अतिरिक्त भी कुछ महिलाओं ने पंजीकरण कराया तथा सम्मिलित होकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इसी प्रकार विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाये। ताकि हमारे छात्रों के साथ साथ अन्य इच्छुक महिलाओं को भी डिजाइनिंग के क्षेत्र की नई नई जानकारी एवं विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। इस अवसर पर संस्थान में लेक्चरर पुष्पलता सहित अनीता माथुर , ज्ञान गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular