Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingशंकरसिंह राजपुरोहित के ‘कुंवारो टाबरियो’ गीत की धूम

शंकरसिंह राजपुरोहित के ‘कुंवारो टाबरियो’ गीत की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com होली की हलचल और शादी के सीजन के अवसर पर बीकानेर के राजस्थानी व्यंग्यकार शंकरसिंह राजपुरोहित के पैरोडी गीत ‘कुंवारो टाबरियो’ को बहुत पसंद किया जा रहा है। राजस्थान के प्रख्यात यूट्यूब चैनल ‘वीणा म्युजिक’ से लांच हुए इस गीत को एक दिन में 50,000 व्हियूज मिले हैं। राजस्थान-रत्न से सम्मानित के. सी. मालू के बनाए इस गीत को संगीत दिया उडि़या के जाने-माने संगीतकार बिरज कुमार महन्तो ने। वीडियो का निर्देशन संतोष क्रान्ति मिश्र ने किया है। राजपुरोहित ने बीकानेरी रंगत के इस गीत को प्रवासी राजस्थानियों से भी रेंसपोंस देने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular