Monday, May 12, 2025
Hometrendingई-धरती, भू-नक्शा, अपना खाता की सेवाएं 5 दिन स्थगित रहेंगी

ई-धरती, भू-नक्शा, अपना खाता की सेवाएं 5 दिन स्थगित रहेंगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कृषक, आमजन एवं कर्मचारी वर्ग के लिए आम तौर पर उपयोग में आने वाले ई-धरती, भू-नक्शा एवं अपना खाता पोर्टल की सेवाएं 6 अप्रैल की शाम 6 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक स्थगित रहेंगी।

राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पोर्टल की सेवाओं को वर्तमान सर्वर से अधिक सुरक्षित भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में शिफ्ट किए जाने के कारण यह सेवाएं अस्थाई तौर से बाधित रहेंगी। सर्वर शिफ्टिंग के बाद यह सेवाएं अधिक तीव्रता से कार्य करेंगी, तथा डाटा अधिक सुरक्षित रूप से संधारित हो सकेगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular