Friday, January 10, 2025
Hometrendingकरणी माता के दर्शनार्थ जाने वाले पदयात्रियों के लिए लगाया सेवा शिविर...

करणी माता के दर्शनार्थ जाने वाले पदयात्रियों के लिए लगाया सेवा शिविर  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नवरात्रा के अवसर पर देशनोक स्थित जगप्रसिद़ध करणी माता के मंदिर के दर्शनार्थ पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए रौनक रॉयल एनफील्ड की ओर से नोखा रोड पर शो-रूम के आगे सेवा शिविर लगाया गया।

शो-रूम के निदेशक जुगल राठी ने बताया कि सेवा शिविर में यात्रियों के लिए चाय, पकौड़ी, शिकंजी एवं चिकित्सा सेवा मुहैया करवाई गई। सभी पदयात्रियों के समूह में सेवा शिविर को लेकर काफी उत्साह देखा गया। एनफील्ड परिवार एवं राठी सपरिवार पदयात्रियों के लिए अपनी सेवाएं दी। आपको बता दें कि राठी सेवा समिति की ओर से पिछले 25 वर्षों से रामदेवरा पदयात्रियों के लिए भी सेवा शिविर आयोजित किया जाता है। देशनोक पदयात्रियों के लिए भी उक्‍त समिति के तत्‍वावधान में यह शिविर लगाया गया।

नहीं छूटा बंगलों का मोह, अब गहलोत सरकार ने पूर्व मंत्रियों पर लगाया जुर्माना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular