








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की कार्यप्रणाली को लेकर आज बीकानेर में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के सामने रोष जाहिर हुआ। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. कर्मचारी मजदूर संघ के श्रमिक नेता राम कुमार व्यास के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मिले कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडलन ने सात सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से निगम हो रहे घाटे के बारे में बताया गया।
ज्ञापन में रखी ये मांगे...
- अभी हाल ही में माह जनवरी 2025 में हुए मंत्रालियक/लेखा/तकनीकी कर्मचारियों के स्थानान्तरण 25 साल में पहली बार भारी मात्रा में जिले से बाहर स्थानान्तरण कर दिये गये। इस पर मंत्री द्वारा पुन: इनको जिले में लगाने के लिए सहमति जाहिर की है।
- पब्लिक पार्क में बीकेईएसएल कम्पनी द्वारा स्थापित कस्टमर केयर जिसे मात्र एक साल के लिए दिया गया था उसे आज दिनों तक उन्होंने खाली नहीं किया। न ही निगम ने 2018 से 2025 तक किसी प्रकार का किराये का भुगतान किया है। जिससे निगम को 5200000/-रुपए का नुकसान हुआ है।
- बीकेईएसएल कम्पनी द्वारा सरकारी कार्यालयों/पब्लिक स्ट्रीट लाईट के विद्युत बिलों में अनावश्यक बिलिंग करके फेक खाते खोलकर उनकी बिलिंग करके निगम/राज्य सरकार को 25 से 30 करोड़ रूपये घपला किया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। इस पर मंत्री ने इसके लिए कमेटी बनाकर जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
- डिस्कॉंम के 2004 से पूर्व कार्मिकों व पेंशनर को राज्य सरकार के तर्ज पर पेंशन स्कीम प्रदान की जाए, इसके लिए भी मंत्री द्वारा आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारी मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला अध्यक्ष राजेश आचार्य, संभाग अध्यक्ष शांतिलाल, मनोज रंगा, संदीप श्रीमाली, धर्मपाल स्वामी, अभिषेक पुरोहित, धनसुख सुथार, ख्याली राम, आनंद तिवारी, जितेन्द्र पणिया आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे।





