नोखा Abhayindia.com आयकर कार्यालय नोखा द्वारा नोखा कर सलाहकार संघ के सहयोग से आयकर विवरणी पेश करने एवं पैन कार्ड संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। आयकर निरीक्षक सुनील चौहान ने बताया कि वर्तमान में दोहरे पैन नम्बर एवं पेन आधार लिंक की काफी समस्या आ रही है जिनके बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा की बिना अंकेक्षण के आयकर विवरण भरने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2024 है इसलिए सभी को जागरूक होकर इस कार्य को करना चाहिए। आयकर अधिकारी हनुमान शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी को ज्ञात होना चाहिए कि आयकर विवरण कब भरी जाए, उसके क्या नियम है। नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि बिना जानकारी के अभाव में करदाता विवरण नहीं भर पाता जिसके कारण बाद में उसे काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
पैन कार्ड की समस्याओं के संबंध में उन्होंने कहा कि विभाग की जानकारी में आया है कि लोगों द्वारा ई मित्र कियोस्कों में दोहरे पेन कार्ड बना लिये जाते है इसलिए उन्हें चाहिए की इस विषय पर ज्यादा ध्यान देकर काम किया जाये। साथ ही आयकर विभाग सदेव सेवा में तत्पर है कोई भी व्यक्ति निश्चित समय में विभाग में आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न मामलों में आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिसों को लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं जिनके कारण बाद में उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने अथवा नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण कानून के अनुसार कई लोगों के करोड़ों की डिमांड जारी की गई है। इसलिए विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों की शंकाओं का भी समाधान किया। सेमिनार में काफी संख्या में कर सलाहकार चार्टर्ड अकाउंटेंट, अकाउंटेंट, ई मित्र संचालक आदि उपस्थित रहे। नोखा कर सलाहकार संघ के चेयरमैन एडवोकेट उत्तम लुणावत में सभी का आभार व्यक्त किया।