Tuesday, May 6, 2025
Hometrendingस्‍व. पद्मा कुमारी का जनता से मातृ-तुल्य लगाव था : मंत्री भाटी

स्‍व. पद्मा कुमारी का जनता से मातृ-तुल्य लगाव था : मंत्री भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उच्‍च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को बीकानेर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य स्व. महाराजा नरेन्द्र सिंह की पत्नी एवं बीकानेर (पूर्व) की विधायक सिद्धी कुमारी की माताजी महारानी पद्मा कुमारी के स्वर्गवास पर लालगढ़ पैलेस स्थित उनके निवास पर पहुंच कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये एवं शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।

भाटी ने विधायक सिद्धी कुमारी के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बीकानेर के विकास में राजपरिवार के योगदान का स्मरण किया। भाटी ने कहा स्व. महारानी पद्मा कुमारी का बीकानेर की जनता के हृदय में बहुत आदर सम्मान रहा है। स्व. महारानी ने भी बीकानेर की जनता से अपना मातृ-तुल्य लगाव बनाए रखा एवं जनता के सामाजिक कार्यक्रमों में निरन्तर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। पद्मा कुमारी का निधन बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति है।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular