Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में आत्म ज्ञान सत्संग समारोह 7 से, तीन दिन ज्ञान गंगा...

बीकानेर में आत्म ज्ञान सत्संग समारोह 7 से, तीन दिन ज्ञान गंगा होगी प्रवाहित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com समस्त ॐ हरिशरणम परिवार के तत्वावधान में हिमालय के सिद्ध महाराज गंगेनंदन योगी 7-8-9 सितंबर 2024 को शिव मंदिर, मूर्ति सर्किल- जय नारायण व्यास कॉलोनी में आत्म ज्ञान सत्संग समारोह में ज्ञान गंगा का प्रवाह करेंगे।

आयोजक सुरेश सुखेजा और सौरभ सुखेजा ने संयुक्त रूप से बताया कि गंगेनंदन योगी महाराज के बीकानेर आगमन पर समस्त हरिशरणम परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। महाराज बीकानेर में अपने इस आध्यात्मिक प्रवास के दौरान ज्ञान गंगा के प्रवाह संग संगीतमयी कथा प्रसंगों के अनुसार सत्‍संगी ॐ हरिशरणम परिवार बीकानेर और दिल्ली, गंगानगर, सिरसा, नोएडा, जयपुर आदि शहरों से आए सदस्यों को ज्ञान सरिता से सराबोर करेंगे।

नियमित कथा समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। आत्म ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 9 सितंबर को होगी, इस दिन कथा समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। महाराज जन-जन को आध्यात्मिक यज्ञ की महत्ता बताएंगे। महाराज गुरु-शिष्य परंपरा निर्वहन का संदेश देते हुए आत्म ज्ञान सत्संग का अनुष्ठान महोत्सव के रूप में करेंगे। गंगेनंदन महाराज अपनी विशिष्ट शैली में जीवन दर्शन का आधार गीता व्याख्यानों की व्याख्या के लिए ख्याति प्राप्त हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular