Saturday, March 15, 2025
Hometrendingआत्मरक्षा एवं गीता ज्ञान शिविर 29 मई, पूर्व मंत्री भाटी के नेतृत्व...

आत्मरक्षा एवं गीता ज्ञान शिविर 29 मई, पूर्व मंत्री भाटी के नेतृत्व में होगा आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आओ ज्ञान में समृद्ध एवं सशक्त बनें की बात को आत्मसात करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने एकबार फिर आत्मरक्षा एवं गीता ज्ञान शिविर का आयोजित किया जा रहा है।

भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि संस्कृत/गीता ज्ञान समृद्धि शिविर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर (कराटे, ताइक्वांडो, लाठी) 29 मई को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक “श्री पुण्यानंदजी आश्रम,सरेह नथानीय गोचर भूमि के पास,मुरलीधर व्यास नगर में रखा गया है। सभी परिवार सहित बच्चों सहित कॉपी, पेंसिल/पेन एवं लोवर, टी शर्ट में आ सकते हैं। आपको बता दें कि गत एक वर्ष से ऐसे समृद्ध शिविरों का आयोजन शहर में विभिन्न जगह देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में रखे गए थे लेकिन बीच में बच्चों की परीक्षाएं आने के कारण शिविर स्थगित कर दिए गए थे अब साप्ताहिक रूप से शिविर लगते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular