बीकानेर Abhayindia.com आगामी सीनियर व जूनियर मि. राजस्थान राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले की टीम का चयन स्थानीय मरुधर जिम मे सोमवार (12/12/22) को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया की सीनियर राज्य प्रतियोगिता 17-18 दिसंबर जोधपुर में तथा जूनियर राज्य प्रतियोगिता 7-8 जनवरी को जयपुर में होगी। उक्त प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्गों के लिए अलग–अलग भार वर्ग से श्रेष्ठ बॉडी बिल्डर्स का चयन स्पर्धा द्वारा चयन किया जायेगा तथा उक्त चयनित खिलाडी ही जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संगम के सचिव आशुतोष स्वामी ने बताया की जूनियर 21 वर्ष तक के खिलाडी भाग लेंगे व मास्टर्स 45 वर्ष से ऊपर के होंगे इसलिए उक्त दोनों वर्ग के लिए अपना आयु प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक होगा।