बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नीट परीक्षा में सफलता के झंडे गाडऩे के बाद बीकानेर के अग्रणी कोचिंग संस्थान सिंथेसिस ने अब आम्र्ड फॉर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) पुणे की ऑल इंडिया प्री मेडिकल परीक्षा में शानदार परिणाम दिया है। इस परीक्षा में सिंथेसिस के दस विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वाामी ने बताया कि इस परीक्षा में पिं्रस अरोड़ा, मदन सुथार, जयंत मारू, पीयूष यादव, अविरभव गुप्ता, बंसत सारड़ा, आयुष गुप्ता, पवन कुमार, सुधा तथा अवतार सिंह उच्च अंक प्राप्त करने वाले मुख्य विद्यार्थी हैं। निदेशक गोस्वामी के अनुसार आम्र्ड फॉर्सेज का यह मेडिकल कॉलेज भारत के प्रथम पाँच मेडिकल कॉलेज में से एक हैं।