बीकानेर Abhayindia.com दौसा में होने वाली राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए बीकानेर की सीनियर वर्ग की चयन प्रतियोगिता 26 जून से स्थानीय बेसिक पीजी कॉलेज में आयोजित होगी। जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के लिए रामकुमार को मुख्य निर्णायक और भानू आचार्य तथा आनंद व्यास को सहायक निर्णायक बनाया गया हे।
प्रतियोगिता का आयोजन जिला संघ के तत्वावधान में होगा, जिसकी शुरुआत इंटरनेशनल चैस आर्बिटर एसएल हर्ष, मोहरा चलकर करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी हर्षवर्धन हर्ष, बुलाकी हर्ष या कपिल पंवार को अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। दोपहर बाद तीन बजे इसकी शुरुआत होगी और प्रथम चार खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता ने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही जिले की जूनियर टीम का चयन भी इस के आधार पर किया जाएगा।
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण