Sunday, November 17, 2024
HometrendingBikaner Lockdown में बैंक के आगे भीड़ देखकर गर्माया सीओ सिटी का...

Bikaner Lockdown में बैंक के आगे भीड़ देखकर गर्माया सीओ सिटी का मिजाज, और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) जनधन खातों में राशि आने के बाद बैंक और कियोस्कों के बाहर सामाजिक दूरी की पालना मजाक बन रही है। महिलाओं के खाता में डाले गए 500 रुपए निकालने के लिए यहां पर भीड़ बनी हुई है। हालांकि पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है फिर भी महिलाएं अपनी डायरियां लेकर बैंकों और कियोस्कों के बाहर भीड़ के रूप में पहुंच रही है।

ऐसा ही नजारा बुधवार सुबह यहां जस्सूसर गेट के अंदर एसबीआई बैंक के बाहर देखने को मिला, जहां महिलाओं की बेतहाशा भीड़ जुटी थी, महिलाओं ने सामाजिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा। महिलाएं बैक और कियोस्क के बाहर लम्बी कतार लगा कर बैठ गईं। इससे दूरी बनाए रखने की हिदायत चूर-चूर होती दिखी। वहीं, इन महिलाओं ने सुरक्षा के लिए कोई मास्क भी नहीं लगा रखा था। वहीं, बीसी धारक ने नियम की अवहेलना करते हुए जमघट लगा रखा है। इसी दरम्यान गश्त पर निकले सीओ सिटी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे तो भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसी की धज्जिया उड़ती देखकर उनका मिजाज गरमा गया और उन्होने अपने वाहन में लगे माईक से फटकार लगानी शुरू कर दी।

मौके पर सीओ को देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में महिलाओं को दूरी बनाये रखने की समझाइस शुरू कर दी। जानकारी में रहे कि जस्सूसर गेट के अंदर एसबीआई की शाखा और उसके पास स्थित कियोस्क पर आज से नहीं बल्कि पिछले दो सप्ताह से महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है।

Lockdown के दौरान क्‍या खुला रहेगा, क्‍या रहेगा बंद, सरकार ने आज जारी की ये गाइड लाइन…

150 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों के बिल ही हुए स्‍थगित, लेकिन … इनको तो जमा कराना ही होगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular