Tuesday, March 25, 2025
Hometrending”आत्म सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण“ कार्यशाला में सुरक्षा कर्मियों ने सीखे तनाव...

”आत्म सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण“ कार्यशाला में सुरक्षा कर्मियों ने सीखे तनाव मुक्त जीवन के सूत्र

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू की राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन सुरक्षा सेवा शाखा की ओर रविवार को ”आत्म सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण“ अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र सार्दुल गंज में हुई कार्यशाला में पुलिस, रेलवे पुलिस, सैन्य बल, आर.ए.सी. आपदा प्रबंधन तथा अन्य सुरक्षा से जुड़े करीब 400 अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि हल्दीराम समूह नागपुर के प्रमुख शिव किशन अग्रवाल ने कहा कि अर्थ उपार्जनों के साधनों में अपनी मानसिक व शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए परमात्मा का ध्यान व योग करें। कर्म के साथ योग साधना, सकारात्मक सोच से ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक सुखविन्द्र पाल सिंह ने कहा कि मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इस तरह के धर्म-आध्यात्मक व योग के कार्यक्रम सार्थक व प्रेरणादायक रहते है। विशिष्ट अतिथि रेलवे पुलिस फोर्स के कमांडेंट संजय पीसे. ने कहा कि संचार साधनों व अपराधों तथा घटना- दुर्घटनाओं के बढ़ने से सुरक्षाकर्मी तनाव मुक्त रहकर ही अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर सकेंगे। कार्यशाला में बीकाजी समूह के प्रमुख शिव रतन अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल भी अतिथि के रूप में कार्यशाला में हिस्सा लेने वालों को सौगात भेंट कर सम्मानित किया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभागीय केन्द्र संचालिका बी.के. कमल ने बताया कि राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन मा. आबू की सुरक्षा सेवा शाखा द्वारा राजस्थान के सुरक्षा बलों के लिए आत्म सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण अभियान 16 से 30 मार्च, 2025 तक राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बीकानेर के में आयोजित कार्यशाला में राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन, मा. आबू की सुरक्षा सेवा शाखा के विशेषज्ञ, वक्ता पूना के दत्ता भाई, बालोतरा की अस्मिता दीदी, दिल्ली की प्रियंका दीदी, कमल भाई ने तनाव कम करने के सूत्र बताए तथा राजयोग का अभ्यास करवाया। वक्ताओं ने सुरक्षा कर्मियों को तनाव कम करने, खुशहाल जीवन जीवन जीने, मोबाईल व अन्य संचार माध्यमों में फालतू समय खर्च नहीं करने, सकारात्मक सोच, रखने की सलाह दी। वक्ताओं ने उपस्थित सुरक्षा कार्मिकों से संवाद किया तथा उन्हें तनाव मुक्त करने के टिप्स बताए। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मा. आबू की ब्रह्माकुमारीज सुरक्षा सेवा शाखा, मधुबन के प्रमुख वक्ता हेम सिंह भाई, हितेश भाई, शांतिवन के वीरेन्द्र भाई व कर्नल राम सिंह भाई ने भी भागीदारी निभाई।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभागीय केन्द्र संचालिका बी. के. कमल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि राजयोग के प्रशिक्षण व नियमित ध्यान व योग से हम तनाव से मुक्त होकर शांतिमय जीवन जी सकते है। उन्होंने अतिथियों को पुस्तक, शुभ संकल्प का संदेश प्रदान किया तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्ति के लिए सार्दुल गंज स्थित केन्द्र में निःशुल्क नियमित राजयोग का अभ्यास करवाया जाता है। संभागियांं व अतिथियों ने सेवा केन्द्र के आध्यात्मिक संग्रहालय को देखा तथा सराहा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular