बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल में गुरुवार को कला प्रदर्शनी व खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धिकुमारी थी। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में स्कूल टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित नेहल सकसेना, भव्या चौहान, पलक शेखावत, फराह चौधरी, लावण्या चौधरी को पुरस्कृत किया गया। समारोह में टेबल टेनिस कोच ललित बीठू, सॉफ्टबॉल कोच हनुमान शर्मा का भी सम्मान किया गया। जिला स्तर पर खेलकूद में 205 खिलाडिय़ों ने भागीदारी निभाई। इनमें से 82 का राज्य स्तर पर चयन हुआ, जिनमें से 17 का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयन हुआ है।
स्टेट स्कूल टेटे प्रतियोगिता : बीकानेर की नेहल सकसेना ने जीता खिताब
22 साल बाद स्वर्णिम सफलता दिलाने पर बीकानेर की बेटियों का अभूतपूर्व अभिनंदन