Thursday, January 16, 2025
Homeखेलस्कूल खेलकूद : टेबल टेनिस में नेहल सकसेना अव्वल

स्कूल खेलकूद : टेबल टेनिस में नेहल सकसेना अव्वल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। 60 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छात्र/छात्रा खेलकूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता (14 वर्ष) यहां 1 से 4 सितम्बर तक आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के टीम इवेंट छात्रा वर्ग में सोफिया सी. सै. स्कूल प्रथम, जैन पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा सेठ तोलाराम बाफना स्कूल टीम तृतीय स्थान पर रही।
टीम इवेंट छात्र वर्ग में जैन पब्लिक स्कूल प्रथम, बीकानेर बॉयज स्कूल द्वितीय तथा दयानंद पब्लिक स्कूल टीम तृतीय स्थान पर रही।
व्यक्तिगत इवेंट छात्रा वर्ग में सोफिया स्कूल की नेहल सकसेना प्रथम, इसी स्कूल की पलक शेखावत द्वितीय तथा सेठ तोलाराम बाफना स्कूल की गुंजन बीठू तृतीय स्थान पर रही।
व्यक्तिगत इवेंट छात्र वर्ग में सना इंटनेशनल स्कूल के प्रियांश भाटी प्रथम, जैन पब्लिक स्कूल के पार्थ बीठू, जैन पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ सिंह गौड़ तृतीय रहे। ये सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 13 से 18 सितम्बर तक के लिए जोधपुर जाएंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular