Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरशिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री से सम्मानित हुए बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद...

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री से सम्मानित हुए बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में शिक्षक दिवस पर अमरूदों का बाग जयपुर में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बीकानेर के अध्यापक हुकम चंद चौधरी को राज्य स्तरीय श्री गुरुजी सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। अध्यापक चौधरी को समारोह में यह पुरस्कार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, राजेन्द्र राठौड़, किरण महेश्वरी द्वारा प्रदान किया गया।

राज्य स्तर पर इस बार प्रत्येक जिले से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन कर उन्हें श्री गुरुजी सम्मान पुरस्कार दिए गए हैं। पुरस्कार स्वरूप अध्यापक हुकम चंद चौधरी को 11 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र, शाल से सम्मानित किया गया। हुकम चंद चौधरी को पूर्व में उनके द्वारा बनाए गए मोबाइल एप के लिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल फेस्टिवल उदयपुर में व राष्ट्रीय स्तर पर 2018 भोपाल में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुके है।

हाल ही में बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह 2018 में भी इनको सम्मानित किया जा चुका है। चौधरी द्वारा शैक्षिक विषयों को लेकर मोबाइल एप बनाए गए हैं। साथ ही साथ उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न सरकारी योजनाओं के मोबाइल एप भी बनाए गए है। शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी को बढ़ावा देने के लिए अध्यापक हुकम चंद चौधरी द्वारा आईसीटी फ्रेंडली टीचर्स एंड एजुकेटर्स ऑफ राजस्थान नामक टीम का भी गठन किया गया किया गया है जो आईसीटी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर निशुल्क कार्य कर रही है। शैक्षिक विषयों मे रुचि रखने वाला कोई भी 9928112829 पर सम्पर्क कर उनकी टीम से जुड़ सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular