Sunday, May 5, 2024
Hometrendingस्कूली खेलकूद : बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, 17 वर्ष आयुवर्ग में...

स्कूली खेलकूद : बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, 17 वर्ष आयुवर्ग में चूरू और 19 वर्ष में कोटा विजेता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राज्य स्तरीय बालिका वर्ग स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इसमें 17 और 19 वर्ष आयुवर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई।  शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में 17 वर्ष आयुवर्ग में चूरू ने बाड़मेर को पराजित किया और 19 वर्ष आयुवर्ग में कोटा ने हनुमानगढ़ को हराया। प्रतियोगिता श्री महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में आयोजित की गई थी।

सादुल स्पोट्र्स स्कूल मैदान में पहला फाइनल मैच 17 वर्ष आयुवर्ग का बाड़मेर और चूरू के बीच खेला गया, इसमें चूरू ने बाड़मेर को ३-० से पराजित कर दिया। वहीं दूसरा फाइनल मुकाबला 19 वर्ष आयुवर्ग में हनुमानगढ़ और कोटा के बीच खेला गया। इसमें कोटा ने हनुमानगढ़ को २-० से हराया। चूरू की तरफ से किरण और सोनिका ने गोल किए। वहीं कोटा के मैच में महक और साजिया ने गोल किए। श्री बीकानेर महिला मण्डल उमावि के निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि समापन समारोह सुबह 11 बजे आयोजित किया गया, इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ट्राफी व समस्त खिलाडिय़ों को उत्साह वर्धन स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

19 वर्ष में कोटा की खिलाड़ी सलोनी को व 17 वर्ष में चूरू की सोनिका को प्लेयर ऑफ द टुर्नामेन्ट से सम्मानित किया गया। सुरेन्द्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक ने बताया कि शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार शामिल 17/19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता की स्मृतियों नगर का वैभव, कला संस्कृति,स्थापत्य की जानकारी प्रदान करने के लिए एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया गया। जिसका नाम उड़ान रखा है, ये उड़ान हमारी बेटियों की है जिन्होने अपने शानदार खेल कौशल से रोमांचित किया।

कार्यक्रम में विधायक सिद्धि कुमारी अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने छात्राओं की सराहना की। कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य रमेश हर्ष, सहायक निदेशक मोहन सियाग,निदेशालय पर्यवेक्षक गिरधारी गोदारा, रोटरी मरूधरा के सचिव पंकज पारीक, डॉ. पुनीत खत्री, बसन्त नौलखा, शकील सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular