बीकानेर abhayindia.com संजय हर्ष फाउण्डेषन एवं डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय धरणीधर खेल मैदान पर चल रही 5वीं सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज डेजर्ट जगुआर (स्वामी समाज) ने कृष्णा वॉरियर्स (पुष्करणा समाज) को 9 विकेट और इको फ्रेडली क्लब (बिष्नोई समाज) ने वर्ल्ड स्टार कलब (कुम्हार समाज) को 44 रनों से हरा दिया।
आयोजन सचिव गिरीराज पुरोहित ने बताया कि आज खेल गये पहले मैच में डेजर्ट जगुआर (स्वामी समाज) ने कृष्णा वॉरियर्स (पुष्करणा समाज) को 9 विकेट से हरा दिया। कृष्णा वॉरियर्स (पुष्करणा समाज) ने पहले बब्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 44 रन बनाकर आउट हो गई। डेजर्ट जगुआर (स्वामी समाज) के कन्हैया लाल, अनिल स्वामी और हमेन्त ने 2-2 विकेट लिये। डेजर्ट जगुआर (स्वामी समाज) ने निर्धारित लक्ष्य 45 रन 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। डेजर्ट जगुआर (स्वामी समाज) के कन्हैयालाल स्वामी को शानदार गेंदबाजी के लिए न्यायिक कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया। अम्पायर की भूमिका आनन्द दवे एवं कैलाश पुनिया ने निभाई।
बीकानेर में शरारती तत्वों ने ऐसे बनाया वाहनों को निशाना, देखें वीडियो
बीकानेर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन : शरारती तत्वों ने कारों व टेक्सियों के तोड़े शीशे, मौके पर पुलिस
आज खेल गये दूसरे मैच में इको फ्रेडली क्लब (बिष्नोई समाज) ने वर्ल्ड स्टार कलब (कुम्हार समाज) को 44 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इको फ्रेडली क्लब (बिष्नोई समाज) ने अरूण बिष्नोई के शानदार 91 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 172 रन बनाये। वर्ल्ड स्टार कलब (कुम्हार समाज) की ओर से कपिल व रमाकांत ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड स्टार कलब (कुम्हार समाज) की पूरी टीम 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। इको फ्रेडली क्लब (बिष्नोई समाज) की ओर से महावीर बिष्नोई ने 3 व राम निवास ने 2 विकेट लिये। इको फ्रेडली क्लब (बिष्नोई समाज) के अरूण बिष्नोई को शानदार बल्लेबाजी के लिए आर्यन पब्लिक स्कूल के चैयरमैन अमित व्यास ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
राजस्थान : बीजेपी प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री राजे हुई नाराज, मंच पर चढ़ने से किया इनकार, पढें पूरी न्यूज
कल का मैच पीपा क्षत्रिय समाज और गुरू दत्तात्रेय क्लब (दषनाम गोस्वामी समाज) के बीच खेला जायेगा।