




जयपुर Abhayindia.com चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव मैनेजमेंट कॉर्डिनेटर्स की नियुक्तियां कर दी हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को चुनाव प्रभारी का जिम्मा सौंपा है। दो सह प्रभारी भी लगाए गए हैं। इनमें टोंक के मालपुरा से विधायक कन्हैयालाल चौधरी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनवारीलाल सिंघल को शामिल किया गया है। चुनाव मैनेजमेंट कॉर्डिनेर के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि झुंझुनूं में 13 नवंबर को होने जा रही भाजपा कोर कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सरदारशहर सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशी का नाम फाइनल हो जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया कोर कमेटी सदस्यों के साथ इस पर फाइनल चर्चा करेंगे। उससे पहले पार्टी संगठन स्तर पर चूरू और सरदार शहर क्षेत्र के भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, जिला और मंडल स्तर के नेताओं से फीडबैक जुटा रही है। जो प्रत्याशी-जिताऊ और टिकाऊ होगा पार्टी उसी पर दांव लगाएगी।





