बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आमतौर लावारिस हालत में पड़ी नगदी देखकर लोगों का ईमान डगमगा जाता है, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी ने ऐसे मौके पर ईमानदारी का परिचय देते हुए मिसाल कायम की है। वाकये के अनुसार शीतला गेट क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लक्ष्मीनाथ नगर के कार्यवाह विनोद सेन शुक्रवार को बड़ा बाजार घूमचक्कर स्थित देना बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गए थे। वहां उन्होंने देखा कि एटीएम की ट्रे में पहले से ही दस हजार रुपए निकले हुए है।
सेन ने उक्त रुपए देखकर आसपास के लोगों को अवगत कराया। बाद में जब रुपयों का असली मालिक नहीं मिला तो उन्होंने उक्त राशि केईएम रोड स्थित देना बैंक शाखा जाकर वहां के मैनेजर मदन बिश्नोई को सुपुर्द कर दी। मैनेजर बिश्नोई ने विनोद सेन की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उक्त नगद राशि ब्रांच में जमा कर ली। मैनेजर बिश्नोई ने ‘अभय इंडियाÓ को बातचीत में बताया कि उक्त राशि किसकी है, इसका पता लगाया जा रहा है। इसके लिए एटीएम में लगे कैमरों की फुटेज देखी जाएगी।