बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गर्मी के इस भीषण दौर में दूषित पानी की आपूर्ति ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। धार्मिक महीने में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने पहले ही हिदायत दे दी थी, इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं है। दूषित पानी की शिकायत लेकर बुधवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र के लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिले।
इन लोगों ने बताया कि कॉलोनी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। दूषित पानी से भरी बोतलें अधिकारियों को दिखाते हुए उन्होंने कहा ऐसे पानी को पीने से बीमारियां फैल सकती है। अधिकारियों ने गुरुवार को क्षेत्र की लाइनें चेक करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि शहर के अनेक क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त है। कई लाइनें तो गंदे नाले-नालियों के पास से गुजरती है, इससे उनमें गंदा पानी मिश्रित हो जाता है। इसके बावजूद जलदाय विभाग की ओर से लीकेज दुरुस्ती के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा।