बीकानेर Abhayindia.com स्थानीय सेवा सदन में हुए समता बहु मंडल बीकानेर के चुनावों में आगामी सत्र के लिए भावना डागा अध्यक्ष एवं बसु सिंगी मंत्री पद के लिए मनोनयन किया गया है।
साधारण सभा में सर्वप्रथम सामूहिक मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। संस्था की वर्तमान मंत्री भावना डागा ने गत 2 वर्ष के कार्यो का ब्यौरा रखा। कोषाध्यक्ष मोनिका कोठारी ने गत वर्ष का आय-व्यय के ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्षा ज्योति सेठिया ने सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।